Greater Noida में नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़, STF ने नकली शराब की जब्त,चार गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा में नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़, STF ने नकली शराब की जब्त,चार गिरफ्तार
रिपोर्ट: अमर सैनी
स्पेशल टास्क फोर्स की नोएडा यूनिट की टीम ने ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर इंडस्ट्रियल एरिया में चल रहे नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में देसी विदेशी ब्रांड की नकली शराब और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस के गिफ्त में खडे कमल, निखिल सोनी, अमित यादव और गोविंद चौरसिया को एसटीएफ की नोएडा यूनिट की टीम ने सूरजपुर इंडस्ट्रियल एरिया के साइट 3 से गिरफ्तार किया है। जहां की नकली शराब बनाई जा रही थी। एएसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि एसटीएफ को मूकबीर से सूचना मिली थी कि तिलपता क्षेत्र के सूरजपुर इंडस्ट्रियल एरिया साइट 3 कॉलोनी के एक मकान में मिलावटी शराब बनाने की फैक्ट्री चल रही है। इसके बाद एसटीएफ की टीम ने फैक्ट्री पर छापा मारा मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मौके से ट्विन टावर ब्रांड की 46 पेटी, 8 पीएम मार्का की 2036 टेट्रा पैक, मोटा मार्का 8 पेटी शराब बरामद हुई। इसके अलावा 16 एटीएम कार्ड, फर्जी आधार कार्ड, अल्कोहल के ड्रम, शराब में मिलाये जाने वाला रंग और दो गाडिया भी जप्त की गई है।
एएसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी रामपुर से 100% अल्कोहल खरीद के लाते थे। इसके बाद फैक्ट्री में देसी और विदेशी ब्रांड के नामी ब्रांड की शराब तैयार किया करते थे। इनमें ट्विन टावर, विंडीज, मोटा, संतरा फ्लेवर की देसी और 8 पीएम, ऑफीसर्स चॉइस ब्रांड की नकली शराब तैयार किया करते थे. मौके से नामी ब्रांड की कई बोतले और मार्का का भी मिले हैं। एएसपी एसटीएफ ने बताया की पूछताछ के दौरान बताया आरोपियों ने बताया कि यह सभी आरोपी पहले बुलंदशहर में नकली शराब की फैक्ट्री चला रहे थे. जगह की कमी के कारण आरोपियों ने ग्रेटर नोएडा की एक फैक्ट्री को किराए में लेकर काम शुरू किया था. एएसपी एसटीएफ ने बताया कि तैयार की जा रही नकली शराब यूपी के आबकारी विभाग की दुकानों के माध्यम से बेची की जा रही थी. गौतम बुद्ध नगर के साथ-साथ अन्य जिलों की दुकानों के सेल्समैन की मदद से नकली शराब खफाई जा रही थी. आरोपी सस्ते दर से भेजते थे साथ की तस्करी करने वाले लोगों को भी शराब की बोतले मुहैया कराते थे।