पंचकूला विधानसभा के लिए प्रत्याशियों को आबंटित किये चुनाव चिन्ह – डा. यश गर्ग
निर्दलीय प्रत्याशी गुरतेज सिंह ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया
रिपोर्ट :पार्वती रमोला
पंचकूला, 16 सितम्बर – हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के अंतर्गत आज पंचकूला विधानसभा में प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित किये।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि 02-पंचकूला विधानसभा में एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी गौरव चौहान ने नामांकन वापसी प्रक्रिया के उपरांत प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित किये। उन्होंने बताया कि इंडियन नेशनल लोकदल के प्रत्याशी क्षितिज चौधरी, इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी चंद्र मोहन, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ज्ञान चंद गुप्ता, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रेम गर्ग, जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी सुशील गर्ग को अपनी पार्टी का चुनाव चिन्ह दिया गया। राइट टू रिकॉल पार्टी के प्रत्याशी किशन सिंह नेगी को चुनाव चिन्ह प्रैशर कुकर, भारतीय वीर दल के प्रत्याशी भरत भूषण गुर्जर को चुनाव चिन्ह सीटी, निर्दलीय प्रत्याशी नताशा सूद को चुनाव चिन्ह हीरा, निर्दलीय प्रत्याशी महाबीर प्रसाद शर्मा को चुनाव चिन्ह एयरकंडीशनर, निर्दलीय प्रत्याशी सरोज बाला को चुनाव चिन्ह कंप्यूटर आबंटित किया गया।
उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन निर्दलीय प्रत्याशी गुरतेज सिंह ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पांच अक्तूबर को मतदान और 8 अक्तूबर को मतगणना की जाएगी।