अमर सैनी
नोएडा। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा शनिवार को सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के लिए बनाए गए वेयरहाउस का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था के साथ सीसीटीवी से निगरानी के संबंध में निर्देश दिए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम में पहुंचकर सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की गहनता के साथ मॉनिटरिंग की। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को सीसीटीवी मॉनिटरिंग और रिकॉर्ड आदि के संबंध में दिशा निर्देश दिए। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ईवीएम-वीवीपैट मशीनों, वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी मॉनिटरिंग के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई। इस मौके पर एडीएम न्यायिक भैरपाल सिंह, एडीएम एलए बच्चू सिंह, डिप्टी कलेक्टर अनुज नेहरा, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।