Noida Encounter: नोएडा में पुलिस और बदमाश के बीच दिनदहाड़े मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली
नोएडा में पुलिस और बदमाश के बीच दिनदहाड़े मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में पुलिस और बाइक सवार बदमाश के बीच में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। यह बदमाश बड़े ही शातिर किस्म का है, जो दर्जनों लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। कल दोपहर में थाना सेक्टर 24 पुलिस द्वारा सेक्टर 54 गिझोड़ रेड लाइट से पहले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, तभी एक व्यक्ति मोटर साइकिल पर सेक्टर 54 रेड लाइट की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया। संदिग्ध प्रतीत होने पर उसे रुकने का इशारा करने पर पुलिस बल को देखकर एकदम से सर्विस रोड से भगाने के प्रयास में डिसबैलेंस होकर गिर गया। अपने पास लिए अवैध तमंचे से पुलिस पर फायरिंग करने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई। बदमाश की पहचान रोहित कश्यप उर्फ केडी उर्फ कुलदीप के रूप में हुई। वह सरसाई थाना उसराहर जिला इटावा का रहने वाला है। पैर में गोली लगने से घायल बदमाश को अस्पताल भेजा गया। बदमाश के कब्जे से तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस और चोरी की बाइक बरामद हुई।