पटना यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट की हत्या के बाद छात्रों का फूटा गुस्सा, एक आरोपी अरेस्ट
पटना बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष राज की बीते दिन लॉ कॉलेज के पास लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वैसे इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. स्टूडेंट की मौत के विरोध में मंगलवार को पटना विश्वविद्यालय के गेट पर छात्र-छात्रों ने विरोध स्वरूप प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने वालों में अधिकतर सैदपुर हॉस्टल के छात्र थे. साथ ही अशोक राजपथ को कुछ देर के लिए जाम करने की कोशिश की.
हर्ष राज की सोमवार को कॉलेज कैंपस में ही कुछ लड़कों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. हर्ष के पिता एक पत्रकार हैं. वह इकलौते पुत्र का शव देखकर माता-पिता फूट-फूटकर रो पड़े. पूरे परिवार का हाल बुरा है. हर्ष राज के दादा एक रिटायर्ड टीचर हैं. पटना यूनिवर्सिटी में छात्रों के बीच मारपीट, बमबारी और फायरिंग की घटनाएं पहले भी होती रही हैं. लेकिन हत्या के इस मामले ने लोगों को हैरान कर दिया है. हैरान करने वाली बात यह भी है कि कॉलेज कैंपस में लगभग 20 मिनट तक छात्रों के बीच मारपीट होती रही. इस दौरान 8-10 नकाबपोश लोग हर्ष राज को पीटते रहे, लेकिन उसे बचाने के लिए कोई नहीं आया. कॉलेज कैंपस में लगभग हमेशा 10-20 छात्र मौजूद होते हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि जब हमलावर कॉलेज परिसर से बाहर बाहर चले गए, तब टीचर्स और अन्य कर्मचारी बाहर आए.