आत्महत्या के लिए उकसाने पर महिला समेत 6 लोगों पर केस दर्ज
आत्महत्या के लिए उकसाने पर महिला समेत 6 लोगों पर केस दर्ज
अमर सैनी
नोएडा। कोतवाली फेस-2 क्षेत्र में करीब चार माह पहले युवक द्वारा आत्महत्या करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। कोर्ट के आदेश पर मृतक के भाई ने एक महिला समेत छह लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
बदायूं जिले के रफतपुर मोहरू गांव के रामवीर ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि भाई अजय पाल सेक्टर-83 स्थित भंगेल गांव में किराए के मकान में रहते थे। भाई के पड़ोस में गांव के सतवीर सिंह, भूरे, अर्जुन, बाला, किशनपाल और मीना भी रहते थे। आरोप है कि लोगों ने अजयपाल से करीब चार लाख रुपये उधार लिए थे। आरोपियों ने पैसे मांगने पर पहले भी कई बार अजयपाल की पिटाई की थी।
अजयपाल ने आशंका जताई थी कि अगर उसने पैसे मांगे तो आरोपी उसकी हत्या कर सकते हैं। 23 दिसंबर, 2023 को सुबह करीब 7 बजे घर पर फोन आया कि अजयपाल का शव पंखे से लटका हुआ है. उसके गले में चुन्नी बंधी हुई थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद पुलिस को लिखित शिकायत दी गई, लेकिन पुलिस ने न तो कोई कार्रवाई की और न ही मामला दर्ज किया। शिकायतकर्ता को संदेह है कि आरोपियों ने अजयपाल को आत्महत्या के लिए मजबूर किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।