दिल्लीभारत

नई दिल्ली: शतरंज की नवोदित बाल प्रतिभाओं को निखार रही सरकार : रक्षा खडसे 

नई दिल्ली: -अंडर-11 चैंपियनशिप के तहत जलगांव में एकत्रित हुए शतरंज के नवोदित खिलाड़ी

नई दिल्ली, 3 अगस्त : शतरंज, अनुशासन एवं बौद्धिक कुशाग्रता जैसे अमूल्य गुण पैदा करता है जो खिलाड़ियों के जीवन में खेल और सफलता की नींव को मजबूत बनाता है। यह बातें केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे ने 38वीं राष्ट्रीय अंडर-11 चैंपियनशिप का उद्घाटन करने के बाद जलगांव में कहीं।

उन्होंने कहा कि 11 साल आयु वर्ग जैसे आयु वर्ग में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में खेलने के लिए मिलने वाले अवसर ना सिर्फ खिलाड़ियों के आत्म विश्वास में वृद्धि करते हैं। बल्कि उनके भविष्य की सफलता की नींव भी रखते हैं। इन खेल प्रतियोगिताओं के जरिये सरकार को भी नवोदित खेल प्रतिभाओं की पहचान करने और उन्हें निखारने का अवसर मिलता है।

रक्षा खडसे ने कहा, ‘खेलो भारत नीति 2025’ और ‘खेलो इंडिया’ कार्यक्रम जैसी प्रमुख पहलों का उद्देश्य खेल प्रतिभाओं को पोषित करना, फिटनेस को बढ़ावा देना और भविष्य के खेल चैंपियनों को विकसित करने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा प्रदान करना है। इन पहलों के माध्यम से युवा एथलीटों को सशक्त बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस प्रतियोगिता में देश भर से 550 से ज़्यादा शतरंज प्रतिभाएं भाग ले रही हैं, जिनमें से लगभग 400 प्रतिभागियों को आधिकारिक फिडे (अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ) रेटिंग प्राप्त है – जो इस चैंपियनशिप की क्षमता का प्रमाण है।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button