उत्तर प्रदेश, नोएडा: 14 दिन पहले तस्करी में पकड़ी महिला फिर गांजा संग गिरफ्तार, 40 हजार कीमत का 3300 ग्राम नशा बरामद
उत्तर प्रदेश, नोएडा: 14 दिन पहले तस्करी में पकड़ी महिला फिर गांजा संग गिरफ्तार, 40 हजार कीमत का 3300 ग्राम नशा बरामद

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा।14 दिन पहले इकोटेक तीन थाना क्षेत्र से गांजा तस्करी के मामले में जेल जाने वाली आठवीं पास महिला तस्कर को फेज दो थाना पुलिस ने शनिवार को सेक्टर 81 से दबोचा। उसके पास से 40 हजार रुपये कीमत का 3300 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।
इकोटेक में पुलिस के रडार पर आने के बाद जगह बदलकर गांजा तस्करी कर रही थी, लेकिन फेज दो थाना पुलिस ने इलाके में नेटवर्क विस्तार करने से पहले ही दबोच लिया। उस पर गांजा तस्करी के दो मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस आरोपित के साथियों की पहचान और तलाश में जुटी है।
फेज दो थाना पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि इलाके में एक गांजा तस्कर महिला सक्रिय है। इलाके में तस्करों के अलावा युवाओं को भी गांजा उपलब्ध करा रही है। पुलिस टीम को शनिवार को जानकारी मिली कि महिला तस्कर सेक्टर 81 मेट्रो स्टेशन के पास आने वाली है। टीम को एक संदिग्ध महिला हाथ में पोटलीनुमा कुछ लिए दिखाई दी। पुलिस ने महिला को पकड़ लिया। उसकी पहचान बिहार अरवल के चौहार मानपुर गांव के अनीता के रूप में हुई। वह वर्तमान में ग्रेटर नोएडा के हबीवपुर गांव में किराये पर रहती है।एडीसीपी सेंट्रल नोएडा ह्रदेश कठेरिया ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि वह आठवीं कक्षा तक पढ़ी है। शातिर किस्म की गांजा तस्कर है। दिल्ली से सस्ते दामों पर गांजा लाती है। उसको तीन गुना दाम पर बेचती है। इससे होने वाली आय से अपना खर्चा चलाती है। वह पहले इकोटेक तीन थाना क्षेत्र में भी गांजा तस्करी करती थी। दो सप्ताह पहले वहां की पुलिस उसको गांजा तस्करी में जेल भेज चुकी है।जेल से बाहर आने के बाद महिला ने तस्करी करना नहीं छोड़ा। फिर से गांजा तस्करी करने लगी, लेकिन इस बार स्थान बदलकर फेज दो थाना क्षेत्र को चुना, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ने से राज खुल गया।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ