भारतट्रेंडिंग

TCS Q4FY25 रिजल्ट से पहले बाजार में हलचल, डिविडेंड के ऐलान की उम्मीद, रेवेन्‍यू फ्लैट रहने का अनुमान

TCS Q4FY25 Preview : TCS आज Q4FY25 के नतीजे जारी करेगी। डिविडेंड के ऐलान की उम्मीद है, जबकि रेवेन्‍यू में फ्लैट ग्रोथ का अनुमान है। जानिए किन 6 बातों पर बाजार की नजर रहेगी।

TCS Q4FY25 Preview : TCS आज Q4FY25 के नतीजे जारी करेगी। डिविडेंड के ऐलान की उम्मीद है, जबकि रेवेन्‍यू में फ्लैट ग्रोथ का अनुमान है। जानिए किन 6 बातों पर बाजार की नजर रहेगी।

TCS Q4FY25: नतीजे आज, डिविडेंड और रेवेन्‍यू पर रहेगी नजर

आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) आज यानी 10 अप्रैल को फाइनेंशियल ईयर 2025 की चौथी तिमाही (Q4FY25) के नतीजे जारी करने जा रही है। बाजार की नजर खासतौर पर कंपनी के डिविडेंड एलान और FY26 के लिए मैनेजमेंट गाइडेंस पर है।

TCS Dividend announcement on April 10? 5 crucial factors to watch ahead of  Q4 results - Market News | The Financial Express

TCS Q4FY25 Preview :  रेवेन्‍यू में फ्लैट ग्रोथ का अनुमान

ब्रोकरेज हाउसों के मुताबिक, डेवलप्ड मार्केट्स में नरमी और BSNL डील में असर के चलते TCS का रेवेन्‍यू तिमाही आधार पर लगभग स्थिर रह सकता है।

  • नुवामा का अनुमान: CC टर्म में रेवेन्‍यू में 0.2% गिरावट

  • डॉलर टर्म में: 1% तक गिरावट संभव

  • कोटक: BSNL रेवेन्‍यू में 30 मिलियन डॉलर की कमी

हालांकि, विकसित बाजारों से मिले ऑर्डर्स इसकी भरपाई कर सकते हैं। मार्जिन में मामूली सुधार और डील विन्स स्थिर रहने की उम्मीद है।

Q4 Results 2025: IT सेक्टर में दबाव के बीच Q4 नतीजे होंगे अहम, इस दिन जारी  होंगे TCS, Infosys के रिजल्ट्स

TCS Q4FY25 Preview : डिविडेंड और बोनस शेयर पर निवेशकों की नजर

TCS अपने निवेशकों को डिविडेंड देने के लिए जानी जाती है।

  • 2004 से अब तक: 88 बार डिविडेंड दिया

  • पिछले 12 महीनों में: ₹124 प्रति शेयर डिविडेंड

  • बोनस शेयर:

    • जुलाई 2006 – 1:1

    • जून 2009 – 1:1

    • मई 2018 – 1:1

आज की बोर्ड मीटिंग में इंटरिम डिविडेंड की सिफारिश की जा सकती है, जो 30वीं AGM में अप्रूवल के लिए पेश होगा।

TCS Q4FY25 Preview :  पिछली तिमाही के प्रदर्शन की झलक

Q3FY25 में TCS ने दिया था मज़बूत प्रदर्शन:

  • नेट प्रॉफिट: ₹12,380 करोड़ (QoQ 3.95%↑, YoY 11.95%↑)

  • ऑपरेशनल रेवेन्‍यू: ₹63,973 करोड़

  • CC ग्रोथ: 4.5% YoY

TCS Q4FY25 Preview :  इन 6 बातों पर बाजार की खास नजर

  1. अमेरिका के मैक्रोइकोनॉमिक आउटलुक

  2. डील का कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू और क्लोजर साइकिल

  3. भारत में बिजनेस ग्रोथ का ट्रेंड

  4. डेवलप मार्केट्स का आउटलुक

  5. मार्जिन एक्सपेंशन पर अनुमान

  6. हेडकाउंट और एट्रिशन रेट (जॉब छोड़ने की दर)

TCS के Q4 नतीजे निवेशकों और मार्केट के लिए काफी अहम हैं।
जहां एक ओर डिविडेंड एलान की उम्मीद है, वहीं रेवेन्‍यू ग्रोथ को लेकर थोड़ी सतर्कता भी है। FY26 के लिए कंपनी का विजन और कमेंट्री बाजार की दिशा तय कर सकते हैं।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button