
Old Age Pension Scheme: विजेंद्र गुप्ता ने वृद्धावस्था पेंशन पर दिल्ली सरकार के रवैये पर उठाए सवाल
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने 27 सितंबर को विधानसभा सत्र के दौरान Rule 280 के तहत दिल्ली के बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन न मिलने का मुद्दा सदन में उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले सात सालों से दिल्ली में वृद्धावस्था पेंशन की निर्धारित क्षमता 5 लाख 30 हजार बनी हुई है, जिसे अब तक नहीं बढ़ाया गया है। इस तय सीमा में फिलहाल 80 हजार सीटें खाली हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार इन रिक्त स्थानों पर नए आवेदनों को स्वीकार नहीं कर रही है।
विजेंद्र गुप्ता को हाल ही में विभाग की ओर से एक पत्र मिला, जिसमें उन्हें बताया गया कि सरकार ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई निर्णय नहीं लिया है। इस सूचना से निराश गुप्ता ने समाज कल्याण मंत्री को एक पत्र लिखा है और मांग की है कि पेंशन की निर्धारित क्षमता को जल्द बढ़ाया जाए ताकि दिल्ली के अधिक से अधिक बुजुर्गों को इस योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि उपलब्ध रिक्तियों को अविलंब भरा जाए ताकि बुजुर्गों को वित्तीय सहायता प्राप्त हो सके। विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है और बुजुर्गों की आजीविका का सवाल है, जिसके लिए सरकार को शीघ्र निर्णय लेना चाहिए।