राज्यउत्तर प्रदेश
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में मोबाइल-लैपटॉप चोरी करने वाले 2 गिरफ्तार, 43 मोबाइल और 4 लैपटॉप बरामद
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में मोबाइल-लैपटॉप चोरी करने वाले 2 गिरफ्तार, 43 मोबाइल और 4 लैपटॉप बरामद
रिपोर्ट: अमर सैनी
ग्रेटर नोएडा की नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने एक बड़े ही शातिर गिरोह का खुलासा किया है। इस दौरान 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह लोग कॉलेज यूनिवर्सिटी में एग्जाम देने आए छात्रों की बाहर खड़ी हुई गाड़ियों से शीशा तोड़कर मोबाइल और लैपटॉप चोरी किया करते थे।
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि एक बड़े ही शातिर गिरोह का खुलासा किया गया है ,जो एग्जाम सेंटर के बाहर खड़ी हुई गाड़ियों को अपना निशाना बनाते थे। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।