
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी महेश शर्मा ने डाला वोट, जिलाधिकारी ने भी किया अपने मताधिकार का प्रयोग
रिपोर्ट: अमर सैनी
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में एनसीआर में आने वाली उत्तर प्रदेश की गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद लोकसभा सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। मतदान शुक्रवार सुबह 7 से शाम 6 बजे तक चलेगा। उत्तर प्रदेश की यह दोनों सीटें हॉट सीट मानी जाती हैं, जिन पर सबकी नजर रहती है। निर्वाचन आयोग ने यहां चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी महेश शर्मा ने वोटिंग के दिन कहा के उत्तर प्रदेश और देश की जनता ने नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार पीएम बनाने का मन बना लिया है। वही गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी मनीष वर्मा अपनी पत्नी डॉक्टर अंकिता के साथ नोएडा के सेक्टर 27 कैंब्रिज स्कूल में मतदान करने पहुंचे। उन्होंने मतदाताओं को वोट डालने का संदेश भी दिया।