हनुमान जयंती को लेकर देशभर में अलर्ट, दिल्ली में पुलिस कर रही पेट्रोलिंग
रिपोर्ट: रवि डालमिया
हनुमान जयंती को लेकर देशभर में अलर्ट, दिल्ली में पुलिस कर रही पेट्रोलिंग. आज हनुमान जयंती है. इस अवसर पर लोग व्रत रखने के साथ भजन-कीर्तिन, भंडारे का आयोजन, शोभा यात्रा व जुलूस निकालते हैं, लेकिन देश की राजधानी दिल्ली के शाहदरा जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का अभी से पहरा है. शाहदरा जिले के एडिशनल डीसीपी विष्णु ने बताया कि शाहदरा के सभी क्षेत्र में पुलिस द्वारा गश्त किया जा रहा है. हनुमान जयंती की जब शोभा यात्रा निकाली जाती है तो पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी आगे मौजूद रहते हैं। ताकि कोई भी अप्रिय घटना ना हो.