रेव पार्टी मामले में चार अन्य आरोपियों को मिली जमानत, बाल आयोग ने मांगी रिपोर्ट
रेव पार्टी मामले में चार अन्य आरोपियों को मिली जमानत, बाल आयोग ने मांगी रिपोर्ट
अमर सैनी
नोएडा। थाना सेक्टर-126 क्षेत्र की सुपरनोवा सोसायटी में कथित रेव पार्टी मामले में चार अन्य आरोपियों को जमानत मिल गई। इनमें एक नाबालिग भी था। शुरुआती जांच में पता चला है कि पार्टी में सात नाबालिग शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि पार्टी में शामिल 54 युवक-युवतियों पर कार्रवाई का मामला बाल आयोग तक भी पहुंच गया है। जानकारों के मुताबिक बाल आयोग ने पूरे मामले को लेकर नोएडा पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। नोएडा पुलिस के अधिकारी भी बाल आयोग की रिपोर्ट के लिए दस्तावेज जुटाने में लगे हैं। वहीं, इस मामले में पुलिस ने 54 युवक-युवतियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें से 34 कोर्ट में पेश हो चुके हैं और पार्टी आयोजित करने वाला आरोपी अभी फरार है।
सेक्टर 126 थाना क्षेत्र के सेक्टर 94 स्थित सुपरनोवा सोसायटी की 34वीं मंजिल पर स्थित थ्री बीएचके फ्लैट में शुक्रवार रात बर्थडे पार्टी नहीं, बल्कि वीकेंड (शुक्रवार) पार्टी रखी गई। बर्थडे पार्टी के नाम पर सोसाइटी में एंट्री ली गई। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी का आयोजन नोएडा की एक नामी यूनिवर्सिटी के बीटेक कंप्यूटर साइंस के छात्र ने सुपरनोवा सोसायटी में किया था। आयोजन के लिए सोसायटी के थ्री बीएचके फ्लैट को चुना गया था। बताया जा रहा है कि पार्टी का कोड बर्थडे पार्टी रखा गया था। सोसायटी में घुसने और पकड़े जाने से बचने के लिए बर्थडे का कोड अपनाया गया था। बोतल नीचे फेंके जाने पर भी युवक-युवतियां घबराए नहीं। हालांकि, जब हंगामा हुआ तो आयोजन करने वाला युवक मौके से भागने में कामयाब हो गया।
हर 15 दिन में एक टीम करेगी निरीक्षण
पुलिस जांच में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं कि यह पहली बार है कि सोसायटी में इतनी बड़ी पार्टी का आयोजन किया गया हो। पुलिस का मानना है कि सोसायटी में नए एओए के गठन और सुरक्षा एजेंसी के बीच तालमेल की कमी भी रही है। किराए पर रहने वाले लोगों की जानकारी पुलिस जुटाएगी और हर 15 दिन में एक टीम निरीक्षण कर गतिविधियों की जानकारी जुटाएगी।