
दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट नंद नगरी में दिल्ली पुलिस स्पेशल ब्रांच के ASI दिनेश शर्मा की गोली मार कर हत्या
रिपोर्ट:रवि डालमिया
राजधानी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में मीत नगर फ्लाईओवर पर एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां एक सिरफिरे ने एक के बाद एक दो बाइक सवार राहगीरों पर गोली चलाने के बाद खुद को गोली मारकर जान दे दी. इस गोलीकांड में एक बाइक सवार की मौत हो गई है
जबकि स्कूटी सवार की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस फायरिंग में ऑटो चालक बाल-बाल बच गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
आरोपी कौन है. उसका क्या मकसद था उसने क्यों इस तरीके की वारदात को अंजाम दिया इसकी पुलिस जांच कर रही है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि दोपहर तकरीबन 11:42 मिनट पर नंद नगरी इलाके के मीत नगर फ्लाईओवर पर फायरिंग की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.