भारत
दिल्ली पुलिस दिल की पुलिस फिर एक बार साबित करते हुए आग में फसे 10 लोगो को देवदूत बनकर बचाई जान
दिल्ली पुलिस दिल की पुलिस फिर एक बार साबित करते हुए आग में फसे 10 लोगो को देवदूत बनकर बचाई जान
रिपोर्ट:रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली के नारकोटिक्स टीम के चार पुलिस वाले देव दूत बनकर हॉस्पिटल मैं एडमिट दस लोगो की जान बचाया, भीषण आग मैं कूदकर सभी की जान बचाया, पूर्वी दिल्ली के नारकोटिक्स की टीम छापामारी करने के लिए अपने दफ़्तर से जा रही थी तभी अचानक कोंडली एक निजी अस्पताल मैं भीषण आग देख टीम के सभी पुलिस वाले सब-इंस्पेक्टर राहुल, एएसआई ओम सिंह, हेड कांस्टेबल देवेश कुमार और कांस्टेबल कौशल ने गाड़ी रोकर हॉस्पिटल मैं आग बुझाने के लिए होटल से बाल्टी लेकर पानी फ़ेकर आग बुझाने की कोशिश की मगर आग नहीं बुझ पा रही थी फिर पुलिस वालों ने सीढ़ी लेकर सीशा तोड़कर अंदर जाकर फसे हुए मरीज़ को निकालकर उनकी जान बचाई कुछ पुलिस वाले आग बुझाने की कोशिश करते नज़र आए