Noida Liquor Raid: गलत क्यूआर कोड और अवैध शराब बिक्री का खुलासा, सेक्टर-63 की कंपोजिट शॉप-1 का लाइसेंस निरस्त

Noida Liquor Raid: गलत क्यूआर कोड और अवैध शराब बिक्री का खुलासा, सेक्टर-63 की कंपोजिट शॉप-1 का लाइसेंस निरस्त
नोएडा में अवैध शराब बिक्री पर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्टर-63 स्थित कंपोजिट शॉप-1 का लाइसेंस स्थायी रूप से निरस्त कर दिया है। यह कदम 22 अक्टूबर को हुई उस बड़ी कार्रवाई के बाद उठाया गया, जिसमें दुकान पर गलत क्यूआर कोड लगाकर महंगी विदेशी शराब बेचने का मामला सामने आया था। मौके से दो सेल्समैन को गिरफ्तार किया गया था और दुकान पर तत्काल प्रभाव से जांच शुरू कर दी गई थी।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के अनुसार 22 अक्तूबर को की गई जांच में दुकान से विदेशी ब्रांड की आठ बोतलें बरामद हुई थीं, जिनकी कीमत दो हजार से चार हजार रुपये तक थी। सभी बोतलों पर लगाए गए क्यूआर कोड यूपी आबकारी विभाग के नहीं थे और न ही विभागीय मोबाइल एप पर स्कैन हो रहे थे। इससे स्पष्ट हुआ कि शराब अन्य स्थानों से लाकर अवैध रूप से बेची जा रही थी।
मामले में दो सेल्समैन को गिरफ्तार कर संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। प्रारंभिक कार्रवाई के तहत दुकान का लाइसेंस निलंबित किया गया था, लेकिन विभागीय जांच पूरी होने के बाद अब लाइसेंस को पूरी तरह निरस्त कर दिया गया है। हालांकि, लाइसेंसधारक ने कार्रवाई को चुनौती देते हुए कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसकी सुनवाई जारी है।
दनकौर में भी शराब में पानी मिलाने का मामला जांच के दायरे में
आबकारी विभाग ने 12 नवंबर को दनकौर कस्बे में झाझर बस स्टैंड के पास स्थित कंपोजिट दुकान पर पानी मिलाकर शराब बेचने का मामला भी पकड़ा था। यहां से पानी मिली शराब की बोतलें जब्त की गईं और दो सेल्समैन को गिरफ्तार किया गया। घटना के बाद दुकान का लाइसेंस निलंबित कर विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जांच लगभग पूर्णता की ओर है और रिपोर्ट जल्द ही जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर यह तय होगा कि दनकौर स्थित दुकान का लाइसेंस निरस्त किया जाए या नहीं।
नोएडा और आसपास के इलाकों में लगातार सामने आ रहे अवैध शराब बिक्री और मिलावट के मामलों ने आबकारी विभाग की निगरानी और सख्ती बढ़ा दी है। विभाग ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में और भी दुकानों की औचक जांच की जाएगी, ताकि अवैध व्यापार पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ





