अमर सैनी
नोएडा। फेज-1 पुलिस ने शुक्रवार को चिल्ला बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान कार से 22 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद की। पुलिस ने इस मामले में कार सवार दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की टीम लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चिल्ला बॉर्डर पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध कार आती दिखी, जिसको रोक कर जांच की गई। कार के अंदर से 22 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब रखी मिली। पुलिस ने कार में सवार लखन उर्फ लक्की निवासी मयूर विहार और राहुल चौधरी निवासी दिल्ली से शराब के बारे में पूछताछ की, लेकिन वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। आशंका जताई जा रही है कि यह शराब चुनाव के मद्देनजर लाई जा रही थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।