Greater Noida fire: ग्रेटर नोएडा में चलते ट्रक में अचानक लगी भीषण आग, चालक-परिचालक ने कूदकर बचाई जान

Greater Noida fire: ग्रेटर नोएडा में चलते ट्रक में अचानक लगी भीषण आग, चालक-परिचालक ने कूदकर बचाई जान
रिपोर्ट: अमर सैनी
ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र में आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया। 130 मीटर रोड पर चल रहे एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते ट्रक धू-धू कर जलने लगा और कुछ ही मिनटों में पूरा वाहन आग की लपटों में घिर गया। आसपास से गुजर रहे लोगों ने तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक में आग इतनी तेज थी कि सड़क के दोनों ओर धुआं फैल गया और कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित हो गया। चालक और परिचालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई, वरना यह हादसा जानलेवा साबित हो सकता था।
सूत्रों के अनुसार, ट्रक में बड़ी मात्रा में माल लदा हुआ था, जो आग की चपेट में आने से पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग लगने की सटीक वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस अन्य संभावनाओं पर भी जांच कर रही है। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अगर आग थोड़ी देर और भड़कती तो आसपास के वाहनों और इलाके में बड़ा नुकसान हो सकता था। मौके पर पुलिस ने ट्रक को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू कर दिया है। फिलहाल ईकोटेक-3 थाना पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आग तकनीकी खराबी से लगी या किसी बाहरी कारण से।





