Delhi DTC Bus Crash: तेज रफ्तार DTC बस ने मचाई तबाही, स्कूल वैन और ई-रिक्शा से टकराई, कई घायल — CCTV में कैद हुई घटना

Delhi DTC Bus Crash: तेज रफ्तार DTC बस ने मचाई तबाही, स्कूल वैन और ई-रिक्शा से टकराई, कई घायल — CCTV में कैद हुई घटना
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली में आज दोपहर लगभग 1 बजे एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला जब दिल्ली सरकार की महिम देवी बस (रूट नंबर 5508) ने ईस्ट आजाद नगर इलाके में कहर बरपा दिया। यह DTC बस कड़कड़डूमा कोर्ट से 60 फुट रोड की ओर बढ़ रही थी, जबकि उसी दिशा से एक स्कूल वैन बच्चों को लेकर लौट रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार में आती बस ने पहले सामने से एक ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मारी और फिर बेकाबू होकर स्कूल वैन को भी अपनी चपेट में ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि ई-रिक्शा लगभग 100 मीटर तक घसीटते हुए सड़क पर जा गिरा। वहीं अपाचे बाइक चालक और ई-रिक्शा सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को नजदीकी आरोग्य संस्थान हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। बस और वैन की टक्कर से सड़क पर अफरातफरी मच गई और आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े।
CCTV फुटेज में हादसे की पूरी घटना स्पष्ट रूप से दिखाई दी, जिसमें बस की तेज रफ्तार और टक्कर का भयावह दृश्य दर्ज हुआ है। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है और चालक की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।
पीड़ित स्कूल वैन चालक ने बताया, “मैं अभी भी सदमे में हूं, सब कुछ कुछ ही सेकंड में हुआ। न यह हाईवे था, न कोई मुख्य सड़क — यह तो बस एक कनेक्टिविटी गली थी, लेकिन तेज रफ्तार ने सब कुछ तबाह कर दिया।”