मिशन शक्ति 5.0 : 10वीं की छात्रा लवली बनी एक दिन की मथुरा डीएम

Mathura News (सौरभ) : मथुरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर चलाए जा रहे ‘मिशन शक्ति 5.0’ अभियान के तहत एक अनूठी पहल की गई। इस अभियान के तहत राजकीय हाइस्कूल, लोहवन की कक्षा 10वीं की छात्रा लवली को एक दिन के लिए मथुरा की जिलाधिकारी (डीएम) बनने का अवसर मिला।
डीएम कार्यालय में लवली की भूमिका
डीएम कार्यालय में बैठकर लवली ने न केवल प्रशासनिक कार्यवाही को करीब से देखा, बल्कि उन्होंने वास्तविक डीएम की तरह फरियादियों की शिकायतें भी सुनीं। लवली ने गंभीरता से सभी शिकायतों को सुना और उनके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
आत्मविश्वास और प्रशासनिक सूझबूझ का परिचय
प्रशासनिक दायित्व निभाने के दौरान लवली ने आत्मविश्वास और प्रशासनिक सूझबूझ का परिचय दिया। इस अनुभव से वह बेहद उत्साहित दिखीं। लवली ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस ‘मिशन शक्ति’ निर्देशन की सराहना की और कहा कि इस अभियान के तहत बच्चियों को न केवल शिक्षा के लिए बल्कि समाज और प्रशासन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।
मिशन शक्ति का उद्देश्य
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि मिशन शक्ति के अंतर्गत इस तरह की पहल का उद्देश्य छात्राओं के आत्मविश्वास को बढ़ाना और उन्हें प्रशासनिक सेवा जैसे क्षेत्रों में करियर बनाने के लिए प्रेरित करना है। इस पहल से क्षेत्र की अन्य बालिकाओं को भी प्रोत्साहन मिलेगा और समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता का संदेश व्यापक रूप से प्रसारित होगा।