उत्तर प्रदेश

Gautam Buddh Nagar Police Commissionerate: नोएडा में तैनात 5 पुलिस अफसरों का प्रमोशन, DSP से ASP बने

नोएडा में तैनात 5 पुलिस अफसरों का प्रमोशन, DSP से ASP बने

रिपोर्ट: अमर सैनी

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नररेट में तैनात पांच अधिकारियों को एसीपी से प्रमोशन करके अतिरिक्त डीसीपी बनाया गया है। इनमें ग्रेटर नोएडा में तैनात एएसपी सुशील कुमार गंगा प्रसाद भी शामिल हैं। शनिवार को पुलिस मुख्यालय से 37 अधिकारियों की सूची जारी की गई थी, जिसमें पांच गौतमबुद्ध नगर में तैनात हैं। जिन अधिकारियों को प्रमोशन मिला हैं। इस प्रमोशन की लिस्ट उत्तर प्रदेश पुलिस हेडक्वार्टर द्वारा जारी की गई है। मिली जानकारी के अनुसार गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में नितिन कुमार सिंह, सुमित शुक्ला, सुधीर कुमार, सुनील कुमार गंगा प्रसाद और ममता कुरील का प्रमोशन हुआ है। इन सभी अधिकारियों को एसीपी से प्रमोट कर एडिशनल डीसीपी बनाया गया है। उत्तर प्रदेश में 37 अन्य अधिकारियों को भी प्रमोशन मिला है, जिनमें से सभी को डीएसपी से प्रमोट कर एडिशनल एपी बनाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button