Delhi Crime: दिल्ली के नजफगढ़ हत्याकांड के दो शार्प शूटर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Delhi Crime: दिल्ली के नजफगढ़ हत्याकांड के दो शार्प शूटर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और सीआईए गुरुग्राम ने संयुक्त अभियान चलाते हुए गोगी गैंग के दो वांछित शार्प शूटरों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी नजफगढ़ में नीरज तेहलान की सनसनीखेज हत्या मामले में वांछित थे। गिरफ्तारी से पहले हुई मुठभेड़ में दोनों को गोली लगी और दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए। नीरज तेहलान फरवरी 2024 में नजफगढ़ के एक सैलून में हुए दोहरे हत्याकांड का मुख्य गवाह था। उसी रंजिश के चलते गोगी गैंग ने उसे खत्म करने की साजिश रची। जुलाई 2025 में संजू दहिया के इशारे पर मोहित जाखड़ और जतिन राजपूत ने नीरज तेहलान की हत्या कर दी थी।
स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि वांछित आरोपी गुरुग्राम सेक्टर-99 इलाके में पहुंचने वाले हैं। सूचना साझा करने के बाद सीआईए गुरुग्राम के साथ मिलकर पुलिस टीम ने घेराबंदी की। 26 सितंबर 2025 की सुबह दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर आते दिखाई दिए और रोकने पर पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों को पैरों में गोली लगी और उन्हें दबोच लिया गया। घटना में एचसी नरपत की बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोली लगी और एसआई विकास के हाथ में चोट आई। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में मोहित जाखड़, निवासी गोयला खुर्द, छावला, दिल्ली (आयु 29 वर्ष) और जतिन राजपूत, निवासी विपिन गार्डन, द्वारका मोड़, दिल्ली (आयु 21 वर्ष) शामिल हैं। दोनों अपराध की दुनिया में संजू दहिया के संपर्क में आने के बाद जुड़े। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि नीरज तेहलान से पुरानी दुश्मनी के चलते उन्होंने हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों से दो पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तारी के संबंध में थाना राजेंद्र पार्क, गुरुग्राम में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि पिछले एक महीने में गैंगस्टरों और उनके सहयोगियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। 22 अगस्त से 25 सितंबर 2025 तक कुल 44 गैंग सदस्य और 6 नाबालिग अपराधी पकड़े जा चुके हैं।