
मध्य प्रदेश के रीवा में 160 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 6 साल का मासूम, 17 घंटे से चल रहा है रेस्क्यू
मध्य प्रदेश के रीवा में बीती शाम बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक 6 साल का मासूम बच्चा खेलते – खेलते 160 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरा। हादसे के बाद करीब 17 घंटे से बच्चे का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बता दें कि शुक्रवार शाम से ही मौके पर करीब 8-10 जेसीबी खुदाई कार्य में जुटी हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। बोरवेल के सामांतर खुदाई की जा रही है, जिसमें 8 जेसीबी मशीने लगी हैं। खबर लिखे जाने तक बच्चे का कोई मूवमेंट नहीं दिखाई दिया है। कहा जा रहा है कि उसके ऊपर मिट्टी आ जाने से वह गड्ढे में और नीचे चला गया है। वहीं बारिश के कारण भी रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है।
रेस्क्यू टीम द्वारा बोरवेल में फंसे लड़के तक ऑक्सीजन देने की कोशिश की जा रही है। साथ ही गड्ढे में कैमरा भी डाला गया है ताकि बच्चे पर निगरानी रखी जा सके। उससे संपर्क साधने की लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। यह मामला जिला मुख्यालय से 90 किमी दूर जनेह थानांतर्गत आने वाले मनिका गांव का है। जहां का नाम मयंक और पिता का नाम विजय आदिवासी है। मयंक शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे अपने दोस्तों के साथ खेत में खेल रहा था। इस दौरान वह खुले पड़े बोरवेल के गड्ढे में गिर गया।