उत्तर प्रदेश, नोएडा: बच्चे को महिला ने लिफ्ट से बाहर निकलने पर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश, नोएडा: बच्चे को महिला ने लिफ्ट से बाहर निकलने पर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एवेन्यू-12 सोसायटी में एक महिला ने बच्चे को लिफ्ट ने निकालकर घसीटकर पीटा। बच्चे पर महिला ने कई थप्पड़ बरसाए। बच्चे के चोट भी लगी है।घटना के बाद लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और सुरक्षा की जिम्मेदारी तय करने की मांग की। सोसायटी में बवाल बढ़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
सोसायटीवासी और बच्चे के पिता मेहरान अरोरा ने बताया कि वह सोसायटी के एफ टावर में रहते हैं। उनका बेटा बुधवार करीब शाम 5:30 बजे टावर बी के 11वीं मंजिल स्थित एक फ्लैट में ट्यूशन पढ़ने जा रहा था। गलती से बच्चा 25वीं मंजिल पर पहुंच गया। वहां पर एक महिला अपने पालतू कुत्ते के साथ लिफ्ट में सवार होने के लिए आई।बच्चे ने कुत्ते से डर लगने की बात कहते हुए उनको लिफ्ट में ना आने या फिर खुद को बाहर निकल जाने के लिए हाथ जोड़कर अनुरोध किया। महिला नहीं मानी और लिफ्ट में अंदर अपने पालतू कुत्ते के साथ आ गईं।
सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद आक्रोशित हुए लोग
बच्चे ने लिफ्ट से बाहर निकलने की कोशिश की तो महिला ने उसके साथ लिफ्ट के दरवाजे से मारपीट की और घसीटते हुए लाबी क्षेत्र में ले गईं। बच्चा किसी तरह वहां से छूटकर दोबारा लिफ्ट में आया तो महिला लिफ्ट में अंदर आई और बच्चे के मुंह पर थप्पड़ मारा।यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद आक्रोशित लोग सोसायटी परिसर में जीते और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार
लोगों ने बताया कि महिला ने दो दिन पूर्व भी एक 75 वर्षीय बुजुर्ग के साथ मारपीट की। इसके बाद पुलिस के खिलाफ शिकायत करने पर बुजुर्ग को छेड़खानी के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। सोसायटी में देर रात तक हंगामा चलता रहा। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको गिरफ्तार किया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।