उत्तर प्रदेशराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : दहेज की मांग को लेकर महिला के साथ मारपीट, गर्भपात के बाद घर से निकाला

Hapur News : हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव ककराना निवासी एक महिला के साथ उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज की मांग पूरा नहीं करने पर उसके साथ मारपीट कर दी। गर्भवती होने के बाद भी आरोपियों के व्यवहार में परिवर्तन नहीं आया। आरोपियों की मारपीट से पीड़िता का गर्भपात हो गया। इसके बाद आरोपियों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया।

पीड़िता पूजा ने सीओ पिलखुवा को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी शादी 24 दिसंबर 2023 को दिल्ली के प्रताप नगर सबोली निवासी गौरव के साथ धूमधाम से हुई थी। शादी में मिले दान-दहेज से उसका पति गौरव, जेठ अवधेश, देवेंद्र, जेठानी शिक्षा और प्रीति खुश नहीं थे और आए दिन उसे इसी बात का ताना मारा जाता था। विरोध करने पर मारपीट की जाती थी।

शादी के कुछ महीने बाद ही गर्भवती होने जब ससुरालियों को पता लगा तो उसके साथ फिर से मारपीट की गई। जिस कारण उसका गर्भपात हो गया और आरोपी उसे मायके छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद रिश्तेदारों के माध्यम से समझौता होने के बाद वह दोबारा से अपनी ससुराल आ गई थी। इसके बाद भी ससुरालियां अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और उसके साथ फिर से मारपीट करनी शुरू कर दी।

महिला का आरोप है कि उसके पति का अपनी भाभी की बहन से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। बीती 12 मार्च 2025 को पति गौरव व उसके परिवार वालों ने मारपीट की। जिसके बाद में घर आ गई। इसके बाद पीड़िता ने दिल्ली के हर्ष विहार थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

धौलाना थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष चौहान ने बताया कि सीओ के आदेश पर पति सहित चार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button