उत्तर प्रदेश : हापुड़ में श्री पंचायती गोशाला में नौ पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया संपन्न

Hapur News : हापुड़ में श्री पंचायती गोशाला में नौ पदों और 22 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए रविवार को नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई। प्रधान पद के लिए सुरेश गुप्ता और मंत्री पद के लिए सचिन गोयल ने नामांकन दाखिल किया। निर्विरोध निर्वाचित होना तय है।
इन पदों पर केवल एक-एक उम्मीदवार ने किया नामांकन
इन पदों पर नामांकन आठ पदों पर केवल एक-एक उम्मीदवार ने नामांकन किया है। वरिष्ठ उप प्रधान पद पर राजीव गर्ग, वरिष्ठ उप मंत्री पर वैभव गुप्ता, कनिष्ठ मंत्री पर विभोर गोयल, कोषाध्यक्ष पर संजीव अग्रवाल, लेखा निरीक्षक पर विपुल अग्रवाल और उप लेखा निरीक्षक पर अनुज कुमार गर्ग शामिल हैं।
कनिष्ठ उप प्रधान पद पर दो उम्मीदवारों ने किया नामांकन
कनिष्ठ उप प्रधान पद पर दो उम्मीदवारों- संजीव कुमार और महेंद्र कुमार शर्मा ने नामांकन किया है। 26 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 28 अगस्त को नामांकन वापसी का अवसर रहेगा।
एकल नामांकन वाले पदों पर निर्विरोध चुनाव
मुख्य चुनाव अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि एकल नामांकन वाले पदों पर निर्विरोध चुनाव होगा। कार्यकारिणी के 22 सदस्य पदों के लिए 30 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। इनमें अजय कुमार सिंहल, पुरुषोत्तम कुमार गर्ग, महेंद्र कुमार, अजय अग्रवाल समेत अन्य प्रमुख नाम शामिल हैं।
एक से अधिक उम्मीदवार वाले पदों पर होगा चुनाव
एक से अधिक उम्मीदवार वाले पदों पर चुनाव कराया जाएगा। नामांकन पत्रों की जांच और नामांकन वापसी के बाद चुनाव की तिथि तय की जाएगी।