उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: विद्या सेतु कार्यक्रम से नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की आय होगी दोगुनी, जिम्स ने शुरू किए कई कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश, नोएडा: विद्या सेतु कार्यक्रम से नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की आय होगी दोगुनी, जिम्स ने शुरू किए कई कार्यक्रम

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा

राजकीय और विज्ञान संस्थान (जिम्स) की ओर से विद्या सेतु कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए विद्या सेतु कार्यक्रम वरदान साबित होगा। इसके तहत युवाओं को भविष्य के लिए तैयार किया जाएगा। उन्हें शॉर्टटर्म कोर्स के माध्यम से स्किल, एजुकेशन और ट्रेनिंग देकर परिपक्व किया जाएगा। निजी से लेकर सरकारी अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को इसका फायदा मिलेगा। कम योग्यता होने के कारण उन्हें अभी बेहतर सैलरी नहीं मिल पाती है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद उनकी आय दोगुनी होने की संभावना है।

इन्क्यूबेशन सेंटर के सीईओ डॉ. राहुल सिंह ने बताया कि इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस हेल्थ केयर स्किल सेंटर जिम्स की ओर से प्राइमरी रिस्पांस इन केयर एंड मैकेनिकल वेंटिलेशन ट्रेनिंग कार्यक्रम तीन महीने में कर सकते हैं। सर्टिफिकेट यूपी सरकार की ओर से सर्टिफाइड होगा। एक से तीन महीने के लिए नर्सिंग मॉड्यूल तैयार किए गए, जिसमें विभिन्न प्रकार की तकनीक बताई जाएगी। इमरजेंसी मेडिकल टेक्निक्स, जेनेटिक केयर असिस्टेंट, डायबिटिक असिस्टेंट सहित कई अन्य कोर्स 2 से 6 महीने में कराए जाएंगे। 12वीं पास से लेकर डिप्लोमा धारक भी यह कोर्स कर सकेंगे।

कोर्स करने के बाद बनेंगे स्वावलंबी
शॉर्टटर्म कोर्स करने के बाद निजी से लेकर सरकारी संस्थानों में काम कर रहे नर्स पैरामेडिकल स्टाफ की आय भी बढ़ जाएगी। उनके पास डिग्री होने से उनकी वैल्यू भी बढ़ जाएगी। स्टाफ www.gims.ac.in पर अधिक जानकारी हासिल कर पाएंगे। 500 से लेकर 10 हजार रुपये में शॉर्टटर्म कोर्स किए जा सकेंगे।

जिम्स विद्या सेतु कार्यक्रम के तहत डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए कई शाॅर्टटर्म कोर्स शुरू किए गए हैं। उन्हें कई फिल्ड में प्रशिक्षित किया जाएगा जिससे उनकी आय दोगुनी हो सके। – डॉ. राकेश गुप्ता, निदेशक, जिम्स

ममूटी ने कहा कि उन्हें ‘मेगास्टार’ की उपाधि पसंद नहीं है, उन्हें लगता है कि उनके जाने के बाद लोग उन्हें याद नहीं रखेंगे

Related Articles

Back to top button