उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: नए साल पर नोएडा के कई रास्ते बंद

उत्तर प्रदेश, नोएडा: नए साल पर नोएडा के कई रास्ते बंद

अमर सैनी

उत्तर प्रदेश, नोएडा। नोएडा में नया साल सेलिब्रेट करने के लिए सब लोग उत्साहित हैं। लोग अपने परिवार या दोस्तों के साथ जश्न मनाने के लिए बाहर पार्टी करेंगे। इस दौरान नोएडा सेक्टर-18 और आसपास के क्षेत्रों में यातायात सुचारू रखने के लिए पुलिस ने विशेष योजना बनाई है। सेक्टर-18 में प्रवेश केवल तीन मार्गों से ही किया जा सकेगा, जबकि अन्य मार्गों का उपयोग बाहर निकलने के लिए किया जाएगा।यह व्यवस्था 31 दिसंबर को दोपहर तीन बजे से लेकर देर रात तक रहेगी।

यातायात नियंत्रण और व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगभग 25 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। नए साल का जश्न मनाने के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा और दिल्ली-एनसीआर से बड़ी संख्या में लोग सेक्टर-18 और आसपास के मॉल और बार में पहुंचते हैं। जिसको देखते हुए पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।
अधिकारियों के अनुसार, सेक्टर-18 के अलावा शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों जैसे जीआईपी, गार्डन गलेरिया, डीएलएफ, सेंटर स्टेज, लॉजिक्स, मोदी मॉल और मुख्य बाजारों के आसपास यातायात को लेकर विशेष सर्वे किया गया। सेक्टर-18 और आसपास के मॉल व पब में आने वाले लोगों के लिए वाहन खड़ी करने की व्यवस्था बहुमंजिला पार्किंग में की गई है। अट्टा पीर चौक से आने वाले लोग एचडीएफसी बैंक कट के जरिए पार्किंग में प्रवेश कर सकेंगे। इसके अलावा, रेडिसन होटल तिराहा और नर्सरी तिराहे के पास बने कट से भी सेक्टर-18 के अंदर जाने की अनुमति होगी।

ये रास्ते रहेंगे बंद
वहीं नर्सरी तिराहा से अट्टा पीर चौक और सेक्टर-18 मेट्रो की ओर जाने वाला रास्ता, साथ ही सेक्टर-18 से अट्टा पीर चौक की वापसी को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है। गुरुद्वारे के पास एफओबी (फुट ओवर ब्रिज) के पहले और बाद के दोनों कट बंद रहेंगे। सेक्टर-18 मेट्रो के नीचे से सेक्टर-18 की ओर जाने वाला मार्ग वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा। इस कट का उपयोग केवल बाजार से बाहर निकलने वाले वाहनों के लिए किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, सेक्टर-18 मोज़ैक होटल के दोनों ओर बने कट भी प्रवेश के लिए बंद रहेंगे, हालांकि अंदर से निकलने की सुविधा दी जाएगी।

इन मार्गों में किया बदलाव
सुरक्षा और यातायात नियंत्रण के लिए सोमदत्त टावर से सेक्टर-18 चौकी की ओर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। आवश्यकता पड़ने पर, सेक्टर-17 और सेक्टर-18 के नलकूप तिराहे से नर्सरी तिराहे की ओर जाने वाले रास्ते को भी बंद किया जा सकता है। पुलिस अधिकारियों ने यह भी बताया कि यदि सेक्टर-104 स्थित स्टर्लिंग मॉल के सामने वाहनों का दबाव बढ़ता है, तो हाजीपुर चौक और लोटस ब्लू वर्ड तिराहे से गुजरने वाले मार्गों में बदलाव किया जाएगा।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button