Noida Cab Dispute: नोएडा में युवती से विवाद करने वाला कैब चालक गिरफ्तार, गाड़ी सीज

Noida Cab Dispute: नोएडा में युवती से विवाद करने वाला कैब चालक गिरफ्तार, गाड़ी सीज
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में एक युवती से विवाद करने वाला कैब चालक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। यह मामला 23 सितंबर 2025 का है, जब बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के बाहर एक युवती और कैब चालक के बीच लोकेशन को लेकर तीखी नोकझोंक हुई थी। विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।
थाना सेक्टर-39 पुलिस ने आरोपी कैब चालक की पहचान बृजेश कुमार (38 वर्ष), पुत्र दलवीर सिंह, निवासी ग्राम नंदोरा, थाना मीरापुर, जिला फर्रूखाबाद के रूप में की। वर्तमान में वह नोएडा के फेस-3 थाना क्षेत्र स्थित साई उपवन सोसायटी, ओल्ड हैबतपुर में रह रहा था।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी कैब, अर्टिगा (रजिस्ट्रेशन नंबर UP16QT4732) को भी सीज कर लिया है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-39 में मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की पुष्टि भी कर रही है।