राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में चलती कार में लगी भीषण आग, युवकों ने समय रहते कूदकर बचाई जान

Hapur News : नगर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित फ्लाईओवर के पास बुधवार को एक चलती कार में अचानक भीषण आग लग गई। कार में सवार तीन युवकों ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन कुछ ही पलों में आग ने पूरी कार को चपेट में ले लिया।

अफरा-तफरी और जाम

आग की भयावहता इतनी अधिक थी कि क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और सड़क के दोनों ओर जाम लग गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार मेरठ रोड से हापुड़ की ओर आ रही थी और फ्लाईओवर से नीचे उतरते समय अचानक कार से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते उसमें भीषण आग लग गई।

कार सवारों ने बचाई जान

कार सवार तीन युवकों ने सूझबूझ और फुर्ती दिखाते हुए तुरंत बाहर छलांग लगा दी। गनीमत रही कि तीनों को कोई गंभीर चोट नहीं आई। कार में लगी आग इतनी तेज थी कि पेट्रोल टैंक में विस्फोट का खतरा मंडराने लगा।

दमकल और पुलिस की तत्परता

मौके पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। प्रारंभिक जांच में आग का कारण कार की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

आग का कारण

मुख्य अग्निशमन अधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि अमित कुमार निवासी अशोक नगर शादरा, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली कार को चला रहे थे। आग लगना प्रथम दृष्टियां शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। फिलहाल आग पर टीम ने काबू पा लिया है।

Related Articles

Back to top button