Delhi Crime: आनंद विहार बस अड्डे से हिस्ट्रीशीटर बदमाश गिरफ्तार, चाकू बरामद

Delhi Crime: आनंद विहार बस अड्डे से हिस्ट्रीशीटर बदमाश गिरफ्तार, चाकू बरामद
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने आनंद विहार बस अड्डे से एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक धारदार चाकू बरामद किया है। डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान रमेश उर्फ मोनू के रूप में हुई है। वह मंगोलपुरी इलाके का रहने वाला है और हिस्ट्रीशीटर बदमाश है।
पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि आनंद विहार बस अड्डे पर एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने रमेश उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया और तलाशी के दौरान उसके पास से चाकू बरामद हुआ। डीसीपी के अनुसार, आरोपी के खिलाफ 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूछताछ में उसने कबूला कि वह आनंद विहार बस अड्डे पर चोरी और स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने के लिए आया था। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर उसके गिरोह और अन्य आपराधिक गतिविधियों की जानकारी जुटा रही है।