कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर पर दिल्ली तक हंगामा, सफदरजंग और AIIMS में RDA का जबरदस्त प्रोटेस्ट
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर पर दिल्ली तक हंगामा, सफदरजंग और AIIMS में RDA का जबरदस्त प्रोटेस्ट
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के विरोध में आज रेजिडेंट डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल है रेजिडेंट डॉक्टर के देशव्यापी संगठन फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने देश के सभी सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (RDA) से हड़ताल का ऐलान किया है. जिसका असर आज दिल्ली के कई सरकारी अस्पतालों में देखने को मिला दिल्ली के सबसे बड़े एम्स और सफदरजंग अस्पताल में आरडीए डॉक्टर्स ने प्रदर्शन किया और महिला डॉक्टर के इंसाफ के लिए आवाज उठाई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में सैकड़ो की संख्या में रेजिडेंस डॉक्टर के द्वारा सफदरजंग अस्पताल के प्रांगण में जमकर नारेबाजी की गई प्रदर्शन में भारी संख्या में महिला डॉक्टर्स भी शामिल हुई । सफदरजंग अस्पताल में आरडीए डॉक्टरों के द्वारा अस्पताल के कैंपस में पैदल मार्च निकाला गया अस्पताल का कैंपस डॉक्टरों के नारों से गूंज उठा. आरडीए डॉक्टरों के द्वारा की गई हड़ताल के बाद भी सफदरजंग अस्पताल में ओपीडी सेवाएं और इमरजेंसी सेवा सुचारू रूप से जारी है हालांकि डॉक्टरों की मांग है कि अगर ट्रांसपेरेंट तरीके से इस मामले की जांच नहीं की गई तो आने वाले समय में कई सारी सेवाएं बंधित हो सकती है ।
बता दे कि दिल्ली सहित देश के सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सर्जरी और लैब का काम रेजिडेंट डॉक्टर ही देखते हैं ऐसे में रेजीडेंट डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं इससे एक दिन पहले देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स नई दिल्ली में डॉक्टरों के द्वारा कैंडल मार्च भी निकल गया था और रविवार को FORDA की बैठक भी हुई थी जिसमें देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया गया था सफदरजंग अस्पताल और एम्स अस्पताल मैं हालांकि डॉक्टरों के हड़ताल के बावजूद ओपीडी सेवाएं और इमरजेंसी सेवाएं सुचारू रूप से चल रही है।
मीडिया से बात करते हुए सफदरजंग अस्पताल के आरडीए प्रेसिडेंट डॉक्टर बर्नी ने बताया कि जैसा कि आप सभी लोगों को पता है कि पश्चिम बंगाल के एक अस्पताल में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी जाती है ऐसा किसी के साथ भी नहीं होना चाहिए खास कर डॉक्टर के साथ उन्होंने कहा 3 दिन के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई जबकि इसमें सीबीआई जांच और फास्ट ट्रैक मामला चलना चाहिए ताकि जल्द से जल्द महिला डॉक्टर को न्याय मिल उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट लाया जाए ताकि डॉक्टर पर हो रहे हमले को रोका जा सके आए दिन कोई ना कोई घटना डॉक्टर के साथ होती रहती है । आज हमने अस्पताल में प्रोटेस्ट शुरू किया और अन्य आरडीए के डॉक्टर से सलाह लेकर हम आगे की कार्रवाई करेंगे इमरजेंसी सेवाएं और ओपीडी सुचारू रूप से चल रही है ।