ग्रेटर नोएडा में डेढ़ घंटे लिफ्ट में फंसा रहा बच्चा
ग्रेटर नोएडा में डेढ़ घंटे लिफ्ट में फंसा रहा बच्चा
अमर सैनी
नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाई राइज सोसाइटी में लिफ्टों की बदहाली की कहानियां लगातार सामने आ रही हैं। ताजा घटना ग्रीन आर्क सोसाइटी की है। जहां एक लिफ्ट अचानक आठवें फ्लोर पर फंस गई। जिसके एक 14 साल का बच्चा करीब डेढ़ घंटे तक लिफ्ट में फंसा रहा।
घटना रविवार देर रात की है। जब बच्चा लिफ्ट से 12वें फ्लोर पर अपने फ्लैट की ओर जा रहा था। आठवें फ्लोर पर पहुंचते ही लिफ्ट में अचानक झटका लगा और लिफ्ट पूरी तरह से रुक गई। बच्चे ने लिफ्ट में मौजूद इंटरकॉम का इस्तेमाल किया। लेकिन वह भी काम नहीं आया। घबराए बच्चे ने अपने मोबाइल से पिता को कॉल किया, जिससे परिवार के सदस्य और अन्य लोग मौके पर लिफ्ट के पास पहुंचे।
लोगों ने लिफ्ट का दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद एक लोहे की रॉड का इस्तेमाल कर लिफ्ट को खोला गया और काफी मेहनत के बाद बच्चे को बाहर निकाला गया। इस दौरान बच्चा काफी घबराया हुआ था और वह लिफ्ट के अंदर डेढ़ घंटे तक फंसा रहा। इस घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अन्य सोसाइटी के निवासियों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जताते हुए कहा कि पूरे क्षेत्र में लिफ्ट की स्थिति खस्ता है और आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने लिफ्ट की देखरेख करने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और लिफ्ट एक्ट को जल्द लागू करने की अपील की।
अचानक अटकी लिफ्ट
ग्रीन आर्क सोसाइटी में रहने वाले नीतीश कुमार ने बताया कि रात में अचानक से लिफ्ट अटक गई। जिसमें करीब डेढ़ घंटे तक एक बच्चा फंसा रहा। लिफ्ट का दरवाजा इस तरह से फंसा कि उसे खोलना मुश्किल हो गया। रॉड की मदद से दरवाजे को खोला गया और बच्चों को जैसे तैसे निकाला गया। लिफ्ट की देखरेख करने वाली कंपनी के लोगों को फोन किया गया लेकिन वह फोन करने के बाद भी काफी देरी से मौके पर पहुंचे।