उत्तर प्रदेशभारतराज्य

ताजिया निकालकर इमाम हुसैन के बलिदान को याद किया

ताजिया निकालकर इमाम हुसैन के बलिदान को याद किया

अमर सैनी

नोएडा। मुहर्रम पर बुधवार को शिया समुदाय के लोगों ने इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए जुलूस निकाला। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शहर में जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात रही।

अंजुमने नसीराने अहलेबैत, जालूसे आशूरा के सदस्य एमएच नकवी ने बताया कि सेक्टर-22 से मजलिये अजा का कार्यक्रम 11 बजे से शुरू हुआ। इसके बाद जुलूस सेक्टर 12-22 होते हुए चौड़ा मोड़ तक गया। इस दौरान सैकड़ों शिया समुदाय के पुरुष और महिलाएं जुलूस का हिस्सा बने। जुलूस एडोब से प्रकाश अस्पताल होते हुए सुमित्रा अस्पताल से सिटी सेंटर अडर पास से निकलकर सेंट्रल मार्केट सेक्टर 50 पर संपन्न हुआ। मजलिसे अजा के दौरान तकरीर भी दी गई।

इसलिए मनाते हैं मुहर्रम

इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मुहम्मद साहब के छोटे नवासे हजरत इमाम हुसैन ने कर्बला में अपने 72 साथियों के साथ शहादत दी थी। उनकी शहादत की याद में जुलूस की शक्ल में ताजिया निकाला जाता है। ताजिया बांस, कागज, स्टील, लकड़ी और चांदी से बनाया जाता है। ताजिया इमाम हुसैन की कब्र की नकल होती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button