अमर सैनी
नोएडा। नोएडा में स्कूटी पर दो युवतियों का रंग लगाने का वीडियो वायरल होने के बाद अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है। दोनों वीडियो एक ही इंस्टाग्राम मीडिया से पोस्ट किए गए है। दोनों वीडियो में स्टंट करने वाली युवती और युवक एक ही है। दरअसल नया वीडियो करीब 12 सेकेंड का है। जिसमें एक युवती स्कूटी के पीछे खड़े होकर स्कूटी चालक युवक को रंग लगा रही है। जिसके बाद वो अचानक स्कूटी से गिर जाती है। ग़नीमत रही कि युवती को चोट नहीं लगी।
दोनों वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहे है। लोगों ने पुलिस को टैग कर कार्रवाई की मांग की। डीसीपी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि इस तरह से वीडियो वायरल करना और स्टंट करना अपनी जिंदगी को खतरे में डालने जैसा है। थाना सेक्टर-113 में पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही स्कूटी नंबर के आधार पर इनकी तलाश की जा रही है।
दोनों वीडियो में वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने स्कूटी मालिक का 33 हजार का चालान किया था। बता दे इसी इंस्टाग्राम मीडिया से मेट्रो में रंग लगाती दोनों युवतियों का भी वीडियो पोस्ट किया गया था। हालांकि मेट्रो ने इस वीडियो में एआई के जरिए एडिट किया हुआ वीडियो बताया गया। फिलहाल डीसीपी ने पब्लिक से अपील की है रोड पर यातायात नियमों का पालन किया जाए ताकि आप और दूसरे लोग सुरक्षित रहे।