दिल्ली

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव में मतदाता सूची की अनियमितताओं पर उठाए सवाल

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव में मतदाता सूची की अनियमितताओं पर उठाए सवाल

रिपोर्ट: हेमंत कुमार

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, एनसीपीसांसद सुप्रिया सुले और शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने नए मतदाताओं की संख्या में कथित अनियमितताओं पर सवाल उठाए। राहुल गांधी ने कहा कि विपक्षी दलों ने महाराष्ट्र में मतदाता सूची और मतदान पैटर्न का गहन अध्ययन किया है, जिसमें कई अनियमितताएं सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में 32 लाख नए मतदाता जोड़े गए, जबकि लोकसभा 2024 और महाराष्ट्र विधानसभा 2024 के बीच महज पांच महीनों में 39 लाख नए मतदाता जोड़ दिए गए।

कांग्रेस नेता ने इसे असामान्य बताते हुए सवाल किया कि इतने कम समय में इतने अधिक मतदाता कैसे जोड़े गए। उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र की कुल मतदाता आबादी से अधिक मतदाता दर्ज होना चिंताजनक है।

राहुल गांधी ने बाबा साहेब आंबेडकर का हवाला देते हुए कहा कि लोकतंत्र में निष्पक्ष चुनाव और सही मतदाता सूची का होना सबसे जरूरी है। उन्होंने चुनावी प्रक्रिया को सरकारी हस्तक्षेप से मुक्त रखने की मांग की।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button