पुलिस भर्ती परीक्षा – गणित और रीजनिंग में उलझे अभ्यर्थी
पुलिस भर्ती परीक्षा - गणित और रीजनिंग में उलझे अभ्यर्थी
अमर सैनी
नोएडा। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा तीसरे दिन रविवार को शहर के 18 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की गई। पहली पाली में 4076 अभ्यर्थी शामिल हुए और 3340 अनुपस्थित रहे। इसी तरह दूसरी पाली में 4099 शामिल हुए और 3317 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। अभ्यर्थियों के अनुसार परीक्षा में गणित, रीजनिंग, करंट अफेयर्स, विज्ञान से पूछे गए प्रश्न काफी कठिन थे।
राजकीय डिग्री कॉलेज सेक्टर-39 से परीक्षा देकर बाहर निकली मैनपुरी की महागौरी ने बताया कि पिछली बार की तुलना में इस बार पेपर काफी कठिन था। खासकर गणित और करंट अफेयर्स के प्रश्नों ने उलझाया। अन्य विषयों के प्रश्न भी काफी घुमा-फिराकर पूछे गए थे। वह परीक्षा में सिर्फ 102 प्रश्नों के ही उत्तर दे पाईं। राजकीय इंटर कॉलेज सेक्टर-12 में परीक्षा देने आई मेरठ निवासी अंजलि ने बताया कि परीक्षा में खासकर गणित विषय में ज्यामिति और समय, दूरी से पूछे गए प्रश्न काफी कठिन थे। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सेक्टर-51 से परीक्षा देकर बाहर आए दिल्ली निवासी अजय ने बताया कि वह पिछले दो साल से उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बार गणित और सामान्य ज्ञान के प्रश्न काफी उलझाने वाले थे, जिन्हें समझने में काफी समय लगा। परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए रविवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने भी केंद्र का दौरा किया। पहली पाली में वह सेक्टर-51 स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नोएडा पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने परीक्षा के लिए किए गए सुरक्षा इंतजाम, सीसीटीवी, स्ट्रांग रूम में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर मानकों के अनुरूप शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न कराई जा रही है।