पांच लाख रंगदारी मांगने के मामले में मुकदमा दर्ज
पांच लाख रंगदारी मांगने के मामले में मुकदमा दर्ज

अमर सैनी
नोएडा। पठानान कॉलोनी निवासी व्यक्ति से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर मुरादनगर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पठानान कॉलोनी निवासी हसमत ने बताया कि कॉलोनी का अपराधिक किस्म का व्यक्ति लंबे समय से पांच लाख रंगदारी मांग रहा है। रकम न देने पर जान से मारने की धमकी देता है। आरोप है कि बीते दिनों वह प्लॉट पर काम करा रहा था। इसी बीच आरोपी वहां आया और रंगदारी मांगी। इनकार करने पर मारपीट कर दी। इसकी शिकायत थाने में दी, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। इस पर आलाअधिकारियों से भी गुहार लगाई गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद कोर्ट में वाद दायर किया। कोर्ट ने मामले में केस दर्ज करने का आदेश दिया है। एसीपी ने बताया कि मामले में शाहनावाज उर्फ गुगा, शहजाद, अबरार, जिशान, इसरार, अनवार, मनव्वर, सनव्वर और अफजाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। उनका कहना है कि मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है।