Noida Encounter: नोएडा की सेक्टर 49 पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में दो बदमाश गिरफ्तार
रिपोर्ट: अमर सैनी
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच टीम और थाना सेक्टर 49 पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। जिनमें से एक लुटेरा पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए दोनों लुटेरे नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली एनसीआर में लूट की 100 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके है। पकड़े गए दोनों लुटेरे केटीएम बाइक पर सवार होगा लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच टीम और थाना सेक्टर 49 पुलिस ने सुबह सेक्टर 50 जेजे कॉलोनी के पास चैकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।