अमर सैनी
नोएडा। थाना बिसरख पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए बदमाश नोएडा- दिल्ली एनसीआर में एक के बाद एक लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। इन बदमाशों पर नोएडा और आसपास के जिलों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो सोने की चेन, एक बाइक और हथियार बरामद किए हैं।
सेन्ट्रल नोएडा जोन डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस अजनारा ली गार्डन चौराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी अपाचे मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। उन्हें चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया। लेकिन वे नहीं रुके और तेज गति से वैभव हेरिटेज की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया तो मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति ने 6 प्रतिशत रोड के किनारे बने पार्क के पास फायरिंग शुरू कर दी। दोनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस दौरान दोनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। बदमाशों की पहचान सचिन कुमार निवासी हौजदार गढ़ी, थाना बाबूगढ़ हापुड़ और गौरव गौतम निवासी हर्ष विहार दिल्ली के रूप में हुई।
चेन स्नेचिंग की वारदातों को देते थे अंजाम
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी हरदेश कठेरिया ने बताया कि दोनों दिल्ली, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, बुलंदशहर, गाजियाबाद आदि में चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे। इनके खिलाफ कई जिलों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।