अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। साइबर अपराधी ने सेक्टर अल्फा-2 निवासी बुजुर्ग को शेयर ट्रेडिंग कंपनी में निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर 34 लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित ने इस मामले में सेक्टर बीटा-1 कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है।
सेक्टर अल्फा-2 निवासी बुजुर्ग रामकुमार शर्मा ने पुलिस को बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन देखा था, जिसमें शेयर ट्रेडिंग कंपनी में रकम निवेश कर मोटा मुनाफे कमाने की बात लिखी थी। उन्होंने विज्ञापन पर दिए गए नंबर पर संपर्क किया। इस दौरान साइबर ठग ने उनको अपने झांसे में ले लिया। आरोपी ने उनसे करीब 34 लख रुपये शेयर ट्रेडिंग कंपनी में निवेश करवा लिए। पीड़ित ने अपना पर जमा रकम वापसी मांगनी शुरू की तो इसके लिए 15% टैक्स मांगा गया। इसके बाद पीड़ित से सिक्योरिटी मनी के रूप में पांच लाख रुपये की और मांग की गई। बार-बार रुपये मांगने पर पीड़ित को ठगी के बारे में पता चला। बुजुर्ग ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सेक्टर बीटा-2 कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।