
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। सेक्टर अल्फा-2 में मंगलवार देर रात लावारिस कुत्ते ने 11 साल की बच्ची को काट लिया। वहीं, सेक्टर जू-3 की आरडब्ल्यूए ने प्राधिकरण के सीईओ से लावारिस कुत्तों से निजात दिलाने की गुहार लगाई।
सेक्टर अल्फा-2 के जी ब्लॉक में मनोज गोयल अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि गली में चार-पांच पिल्ले हैं। पागल कुत्ते ने मंगलवार देर रात हमला कर दिया। पिल्लों को बचाने के लिए उनकी बेटा डंडा लेकर गई तो कुत्ते ने उनकी बेटी पर हमला कर कमर पर पंजे के निशान मार दिए और पैर पर काट लिया। उनका कहना है कि प्राधिकरण से कई बार पागल कुत्ते को पकड़ने की शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं, सेक्टर जू-3 की आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष कर्मवीर सिंह भाटी ने बताया कि सेक्टर में लावारिस कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है। पे बाइक सवारों, बच्चों और बुजुर्गों पर हमला कर देते हैं। इस बारे में प्राधिकरण से भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।