नई दिल्ली, 18 अक्तूबर : एम्स दिल्ली में कार्यरत एक महिला सुरक्षा कर्मी ने मुख्य सुरक्षा अधिकारी (सीएसओ) पर यौन उत्पीड़न करने और जातिसूचक संबोधन करने का आरोप लगाया है।
इस संबंध में महिला से शिकायत मिलने के बाद एम्स प्रशासन ने मामला एससी,एसटी,ओबीसी शिकायत निवारण समिति और कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न के लिए आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसीएसएचडब्ल्यूडब्ल्यू) को सौंप दिया है। ये दोनों समिति महिला के आरोपों की जांच करेंगी और कार्यालय ज्ञापन जारी होने की तिथि से एक सप्ताह के अंदर सबूतों के साथ सक्षम प्राधिकारी के समक्ष अपनी जांच रिपोर्ट पेश करेंगी। इन समितियों की अध्यक्षता क्रमशः एम्स के डीन एकेडमिक एवं डर्मेटोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ केके वर्मा और बायोफिजिक्स विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ पुनीत कौर कर रहे हैं। महिला के मुताबिक जब वह अपने ड्यूटी रोस्टर के संबंध में सीएसओ दिग्विजय सिंह से मिलने गई, तो उन्होंने उसका यौन उत्पीड़न किया और उसे जातिसूचक बातें कहीं। महिला ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।