33 टैंकरों के माध्यम से 93 स्थलों का किया निरीक्षण
33 टैंकरों के माध्यम से 93 स्थलों का किया निरीक्षण
अमर सैनी
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के मुताबिक नोएडा क्षेत्र में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) लागू होने बाद से प्राधिकरण की 14 टीमों द्वारा 33 टैंकरों के माध्यम से सेक्टरों और गांवों के विभिन्न 93 स्थलों का निरीक्षण किया गया है। जिसमें लोगों को ग्रेप की गाइडलाइंस और एनजीटी के नियमों के अनुपालन के संबंध में जागरूक किया गया।
नोएडा क्षेत्र में वायु प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए नोएडा के समस्त क्षेत्रों में मुख्य मार्गों पर 33 टैंकरों के माध्यम से 95.33 किलोमीटर लंबाई में शोधित जल का छिड़काव किया गया है। जिससे सड़कों पर उड़ने वाली धूल पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।=नोएडा प्राधिकरण की 14 टीमों द्वारा प्रत्येक दिन वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए विभिन्न निर्माण परियोजनाओं, मार्गों एवं खुले क्षेत्रों का निरीक्षण किया जाएगा।=जिन निर्माण स्थलों पर निर्माण सामग्री को ग्रीन नेट से कवर करके, पानी का छिड़काव और निर्माण स्थलों के चारों ओर मेट्रो शीट, ग्रीन कारपेट इत्यादि नहीं मिलेगा तो उनके खिलाफ ग्रेप गाइडलाइंस तथा हरित अधिकरण न्यायालय द्वारा पारित आदेशों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही और जुर्माना लगाया जाएगा।