LoksabhaElection 2024 : लोकसभा चुनाव नामांकन की तैयारीयां पूर्ण, जिलाधिकारी ने तैयारीयों का लिया जायजा
LoksabhaElection 2024 : लोकसभा चुनाव नामांकन की तैयारीयां पूर्ण, जिलाधिकारी ने तैयारीयों का लिया जायजा
अवनीश त्यागी की रिपोर्ट | LokSabha Election 2024
लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण के लिए गुरुवार 28 मार्च को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन प्रक्रिया के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। लोकसभा चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में बैरिकेडिंग कर तमाम रास्तों को बंद किया गया हैं। केवल मुख्य मार्ग से ही आवागमन होगा। डीएम चंद्र प्रकाश सिंह कलेक्ट्रेट का भ्रमण कर तैयारी का जायजा लिया।
जनपद बुलंदशहर में दूसरे चरण में मतदान होगा। बुलंदशहर लोकसभा सीट पर जनपद की पांच विधानसभा क्षेत्र के वोटर मतदान करेंगे। जबकि दो विधानसभा क्षेत्र सिकंदराबाद और खुर्जा के वोटर गौतम बुद्ध नगर सीट के लिए मतदान करेंगे। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार दूसरे चरण के लिए 28 मार्च को अधिसूचना जारी होगी। जिसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 4 अप्रैल तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। कलेक्ट्रेट सभागार में नामांकन स्थल का जायजा लेने पहुंचे जिला अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने अधीनस्थों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।