उत्तर प्रदेशराज्य
Noida Police का सराहनीय काम, महज 3 घंटे में घर से लापता हुए तीन बच्चों को मिलवाया मां-बाप से
नोएडा पुलिस का सराहनीय काम, महज 3 घंटे में घर से लापता हुए तीन बच्चों को मिलवाया मां-बाप से
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा पुलिस का सराहनीय काम महज 3 घंटे में घर से लापता हुए तीन बच्चों को उनके मां-बाप से मिलवाया। नोएडा थाना सेक्टर 63 में स्थित छिजारसी कॉलोनी में रहने वाले अनीश अली के छोटे-छोटे तीन बच्चे अचानक लापता हो गए थे, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू कर महज 3 घंटों में लापता हुए छोटे-छोटे बच्चों को सुरक्षित माता पिता के पास पहुंचाया। वहीं बच्चों को पाकर खिल उठे परिजनों ने नोएडा पुलिस का धन्यवाद किया। नोएडा पुलिस के इस सराहनीय काम की लोग जमकर तारीफ कर रहे है।