
आगरा में मायावती बोली- मोदी ने जेब से नहीं आपके दिए टैक्स से फ्री राशन बांटा है
रिपोर्ट: राजेश तौमर
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कोठी मीना बाजार मैदान पर आगरा आरक्षित सीट से बसपा प्रत्याशी पूजा अमरोही और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी रामनिवास शर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा,जातिवादी, पूंजीवादी,सांप्रदायिक और दोषपूर्ण नीतियों,कथनी और करनी में अंतर की वजह से इस बार भारतीय जनता पार्टी भी केंद्र में नहीं होगी। नाटकबाजी और जुमलेबाजी काम में आने वाली नहीं है। भाजपा ने जो भी वायदे किए, हवा-हवाई हैं। इनका ज्यादा समय अपने चहेते पूंजीपतियों को बनाने में लग रहा है। बसपा अध्यक्ष ने कहा, हमारी पार्टी ने किसानों को साधन उपलब्ध कराए और जो सुविधाएं हमने दीं, वह अन्य किसी ने नहीं दीं। इस सरकार में दलितों, आदिवासियों का विकास नहीं हुआ।