लीला मंचन के लिए भूमि पूजन व हवन किया गया
लीला मंचन के लिए भूमि पूजन व हवन किया गया

अमर सैनी
नोएडा। श्री सनातन धर्म रामलीला कमेटी ने सेक्टर-21ए स्थित रामलीला ग्राउंड में लीला मंचन के लिए रविवार को भूमि पूजन व हवन किया। इस दौरान अतिथियों व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ ही लीला मंचन करने आए कलाकारों ने भी भूमि पूजन में हिस्सा लिया।
भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, हनुमान, सीता का पूजन कर तिलक लगाया गया। पूरी रस्म के बाद आरती व प्रसाद वितरित किया गया। इस बार 45 कलाकारों की टीम लीला का मंचन करेगी। वहीं, बैठक में रामलीला के भव्य मंचन को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान कलाकारों की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था समेत कई विषयों पर चर्चा की गई। भूमि पूजन में सांसद डॉ. महेश शर्मा, विमला बाथम, कैप्टन विकास गुप्ता, अनिल, डॉ. वीएस चौहान, अध्यक्ष पीयूष द्विवेदी, टीएन चहारसिया, रामलीला कमेटी अध्यक्ष टीएन गोविल समेत शहर के अन्य गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।
बजरंग रामलीला संचलन समिति ने भी किया भूमि पूजन
दूसरी ओर, बजरंग रामलीला संचलन समिति ने भी रविवार को सेक्टर-12 स्थित आदर्श प्राथमिक विद्यालय में भूमि पूजन किया। इस दौरान समिति के निर्देशक अशोक कुमार पांडे और सचिव विनय जोशी ने बताया कि इस बार रामायण पर आधारित कई प्रसंग रोचक मंचन के माध्यम से दिखाए जाएंगे। सेक्टर-12 के क्यू ब्लॉक स्थित आदर्श प्राथमिक विद्यालय में रविवार को मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष रावण की भूमिका गुरु दयाल विज, राम की भूमिका कमलाकर त्रिपाठी, लक्ष्मण की भूमिका पद्माकर त्रिपाठी, हनुमान की भूमिका हरि शंकर त्रिपाठी और दशरथ की भूमिका अशोक पांडे निभाएंगे। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक राधाकृष्ण गर्ग, अध्यक्ष कुलभूषण राय समेत अन्य मौजूद रहे।