Coolie ट्रेलर आज शाम 7 बजे होगा रिलीज, रजनीकांत का एक्शन अवतार; फिल्म को मिला ‘A’ सर्टिफिकेट
Coolie: रजनीकांत की नई फिल्म 'कुली' का ट्रेलर आज शाम 7 बजे चेन्नई में लॉन्च होगा। फिल्म को 'A' सर्टिफिकेट मिला है और ये 14 अगस्त को 'वॉर 2' से बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी। जानें ट्रेलर, स्टोरी और स्टारकास्ट की पूरी डिटेल।

Coolie: रजनीकांत की नई फिल्म ‘कुली’ का ट्रेलर आज शाम 7 बजे चेन्नई में लॉन्च होगा। फिल्म को ‘A’ सर्टिफिकेट मिला है और ये 14 अगस्त को ‘वॉर 2’ से बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी। जानें ट्रेलर, स्टोरी और स्टारकास्ट की पूरी डिटेल।
रजनीकांत की ‘Coolie’ का ट्रेलर आज शाम होगा रिलीज, फिल्म को मिला ‘A’ सर्टिफिकेट
Rajinikanth Starrer Coolie Trailer Release: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कुली’ (Coolie) का ट्रेलर आज यानी 2 अगस्त की शाम 7 बजे रिलीज होने जा रहा है। इस मौके पर चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में एक ग्रैंड प्री-रिलीज इवेंट आयोजित किया जाएगा।
फिल्म को मिला ‘A’ सर्टिफिकेट – क्या है वजह?
फिल्म ‘Coolie‘ को सेंसर बोर्ड ने ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया है। इसकी वजह है फिल्म में मौजूद हाई वोल्टेज एक्शन और इंटेंस ड्रामा। डायरेक्टर लोकेश कनगराज की इस फिल्म में रजनीकांत एक स्मगलर देवा की भूमिका में नजर आएंगे, जो सोने की घड़ियों की तस्करी करता है।
Coolie: एक्शन से भरपूर है रजनीकांत का किरदार
लीक हुई स्टोरीलाइन के मुताबिक, फिल्म में रजनीकांत का किरदार बेहद दमदार और एक्शन से भरपूर है। फिल्म में हिंसा और थ्रिलिंग सीक्वेंस की भरमार है, इसी कारण से इसे ‘A’ सर्टिफिकेट मिला है।
आमिर खान का कैमियो बना चर्चा का विषय
रजनीकांत के साथ कुली फिल्म में आमिर खान भी कैमियो रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में नागार्जुन, श्रुति हासन, सायबिन शाहीर और सत्यराज जैसे कई स्टार्स नजर आएंगे।
14 अगस्त को ‘वॉर 2’ से होगी भिड़ंत
रजनीकांत की ‘कुली’ 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी और इसी दिन ‘वॉर 2’ भी सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ऐसे में यह बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी टक्कर होने वाली है।
चेन्नई में होगा ट्रेलर लॉन्च इवेंट
फिल्म ‘कुली’ का ट्रेलर इवेंट आज शाम 7 बजे चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगा। इस इवेंट में रजनीकांत सहित फिल्म की पूरी स्टारकास्ट शामिल होगी। फैंस इस मेगा इवेंट को लेकर काफी उत्साहित हैं।